- Get link
- X
- Other Apps
- Get link
- X
- Other Apps
Breakup in love
(ब्रेकअप )
ऐसा नहीं है की मोहब्बत नहीं रही तुझसे,
ऐसा कभी हो भी नहीं सकता की मोहब्बत खत्म हो जाये तुझसे,
तू तो मेरी हर बातों में, मेरी साँसों की तरह ऐसे शुमार है,कि अगर सांस रुक भी गयी तो, मेरी लफ्ज़ का आखिरी लब तेरे नाम का ही होगा.,
लेकिन अब अगर तेरी बात का कोई ज़िक्र भी करता है, तो हम बात बदल दिया करते है !, हसते है मुस्कुराते है, पर तेरी यादों को अब खुद से दूर रखते है !
"सोंचा था मासूम सनम है साथ हमारा निभाएगा!
नहीं पता था इस तरह वो हमको तड़पाएगा!
खुशियों सी भरी ज़िन्दगी में ऐसा दिन लाएगा,
तन्हा हमें करके किसी गैर के साथ चला जायेगा !!
सिर्फ, यादें रह जाती है सहारे के लिए वक्त्त सबकुछ लेकर चला जाता है!
इससे पहले कि ये मोहब्बत एक सज़ा हो जाये,
हमारे अपने ही हम दोनों से ख़फ़ा हो जाये,
अपनों के बिना फिर ये दुनिया ही कैसी?
चलो सबकी ख़ुशी के लिए हम-तुम ज़ुदा हो जाएं,
ये सोंचकर ही छोड़ रहा हूँ शहर मैं तेरा,
ऐसा ना हो यहाँ रूककर तुमसे इश्क़ दोबारा हो जाये!!
इससे पहले कि ये मोहब्बत एक सज़ा हो जाये...... !!
खुशियों की खातिर दूर हो रहा हूँ तेरी इसलिए अब ख़ुश रहना हमेशा,
औरों के साथ और मेरे बिना !!!!
सच्चे रिश्तें इंजक्शन की तरह होते है वो हमें दर्द तो ज़रूर देते है पर उससे होने वाले घाव की वो हमसे ज्यादा फिकर करते है !हमारें नसीब में ऎसी एक चीज़ ज़रूर होती है जो हमें पसंद तो बहुत होती है पर हमें मिल नहीं सकती !ऎसी ही बात इश्क़ के लिए भी ज़ाहिर होती है, ये ऊपर वाला भी हमें उस शख्श से मिलवाता है, जिसका मिलना हमारे मुकद्दर में नहीं होता है, और कोई शख्श जब पास आकर के दूर चला जाता है तो, असल मायने में ज़िन्दगी की शुरुआत तभी से होती है, अक्सर कुछ लोग अपनी मोहब्बत की कदर नहीं करते, जब वो रिलेशन मे होते है तो अक्सर उनको झगड़ते देखा जाता है और उनसे बात बात पर दूर जाने जैसी बातें करते है, और एक दिन जब ऐसा वक्त आता है तब वो खुद को संभाल तक नहीं पाते, और ना जाने क्यों उसकी गलतियां भी हम माफ़ करनें को तैयार हो जातें है, इसीलिए हमें अपनें रिश्ते को बिना किसी शक के मज़बूत रखना चाहिए !
इश्क़ कोई मुकद्दर नहीं जिसे तकदीर पर छोड़ा जा सके, प्यार तो एक विस्वास है, इक भरोसा है, ऐतबार है पर मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती की किसी से भी किया जा सके !
अब
"उलझने क्या बताऊँ ज़िन्दगी की,
तुम्हारे ही गले लगकर,
तुम्हारी ही शिकायत करनी है "
.
छूट गई है उससे जुडी सब आदतें कब की!,
बस अब उससे इश्क़ छूटे तो साँस लें !!
ऐसा नहीं है कि मोहब्बत नहीं रही तुझसे,
आज भी अगर कोई तेरा ज़िक्र करता है तो
धड़कनें तेज होने लगती है !
::अगर सही नज़रिये से तरीके बात करें तो, ब्रेकअप ही ज़िन्दगी की सही मे शुरुआत होती है, इसमें इन्सान परेशान तो बहुत होता है पर, ज़िन्दगी के सही मायने वो तभी जनता है जब रिस्तें ख़त्म होने लगते है याफिर होने की कगार पर होते है !ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत होती है, लेकिन अगर साथ देने वाला मतलबी ना हो तो ब्रेकअप होनें के बाद फासले इतने बढ़ने लग जाते है की अगर वक्त्त उल्टा भी चलने लगे फिर भी वो समय नहीं आता !
"अगर कोई आपके बिना ख़ुश है तो,
उसे ख़ुश ही रहने दो,
उसके पीछे ज्यादा पड़ के अपनी Respect मत खोना !"
और उन बातों के लिए परेशान होना छोड़ दो, जिनपर आपका वश नहीं है !
Breakup in love "why?"क्लिक करें
बनें रहिये हमारे साथ ऊपर लिखे <- love guru को क्लिक करें, और अधिक जानें
एक तरफ़ा प्यार<<<<<<<<क्लिक करें
(ब्रेकअप )
ऐसा नहीं है की मोहब्बत नहीं रही तुझसे,
ऐसा कभी हो भी नहीं सकता की मोहब्बत खत्म हो जाये तुझसे,
तू तो मेरी हर बातों में, मेरी साँसों की तरह ऐसे शुमार है,कि अगर सांस रुक भी गयी तो, मेरी लफ्ज़ का आखिरी लब तेरे नाम का ही होगा.,
लेकिन अब अगर तेरी बात का कोई ज़िक्र भी करता है, तो हम बात बदल दिया करते है !, हसते है मुस्कुराते है, पर तेरी यादों को अब खुद से दूर रखते है !
"सोंचा था मासूम सनम है साथ हमारा निभाएगा!
नहीं पता था इस तरह वो हमको तड़पाएगा!
खुशियों सी भरी ज़िन्दगी में ऐसा दिन लाएगा,
तन्हा हमें करके किसी गैर के साथ चला जायेगा !!
Hearted love |
सिर्फ, यादें रह जाती है सहारे के लिए वक्त्त सबकुछ लेकर चला जाता है!
इससे पहले कि ये मोहब्बत एक सज़ा हो जाये,
हमारे अपने ही हम दोनों से ख़फ़ा हो जाये,
अपनों के बिना फिर ये दुनिया ही कैसी?
चलो सबकी ख़ुशी के लिए हम-तुम ज़ुदा हो जाएं,
ये सोंचकर ही छोड़ रहा हूँ शहर मैं तेरा,
ऐसा ना हो यहाँ रूककर तुमसे इश्क़ दोबारा हो जाये!!
इससे पहले कि ये मोहब्बत एक सज़ा हो जाये...... !!
खुशियों की खातिर दूर हो रहा हूँ तेरी इसलिए अब ख़ुश रहना हमेशा,
औरों के साथ और मेरे बिना !!!!
अपने मित्रों को भेजें |
Hearted love |
सच्चे रिश्तें इंजक्शन की तरह होते है वो हमें दर्द तो ज़रूर देते है पर उससे होने वाले घाव की वो हमसे ज्यादा फिकर करते है !हमारें नसीब में ऎसी एक चीज़ ज़रूर होती है जो हमें पसंद तो बहुत होती है पर हमें मिल नहीं सकती !ऎसी ही बात इश्क़ के लिए भी ज़ाहिर होती है, ये ऊपर वाला भी हमें उस शख्श से मिलवाता है, जिसका मिलना हमारे मुकद्दर में नहीं होता है, और कोई शख्श जब पास आकर के दूर चला जाता है तो, असल मायने में ज़िन्दगी की शुरुआत तभी से होती है, अक्सर कुछ लोग अपनी मोहब्बत की कदर नहीं करते, जब वो रिलेशन मे होते है तो अक्सर उनको झगड़ते देखा जाता है और उनसे बात बात पर दूर जाने जैसी बातें करते है, और एक दिन जब ऐसा वक्त आता है तब वो खुद को संभाल तक नहीं पाते, और ना जाने क्यों उसकी गलतियां भी हम माफ़ करनें को तैयार हो जातें है, इसीलिए हमें अपनें रिश्ते को बिना किसी शक के मज़बूत रखना चाहिए !
इश्क़ कोई मुकद्दर नहीं जिसे तकदीर पर छोड़ा जा सके, प्यार तो एक विस्वास है, इक भरोसा है, ऐतबार है पर मोहब्बत इतनी आसान नहीं होती की किसी से भी किया जा सके !
Hearted love |
"उलझने क्या बताऊँ ज़िन्दगी की,
तुम्हारे ही गले लगकर,
तुम्हारी ही शिकायत करनी है "
.
छूट गई है उससे जुडी सब आदतें कब की!,
बस अब उससे इश्क़ छूटे तो साँस लें !!
Hearted love |
ऐसा नहीं है कि मोहब्बत नहीं रही तुझसे,
आज भी अगर कोई तेरा ज़िक्र करता है तो
धड़कनें तेज होने लगती है !
::अगर सही नज़रिये से तरीके बात करें तो, ब्रेकअप ही ज़िन्दगी की सही मे शुरुआत होती है, इसमें इन्सान परेशान तो बहुत होता है पर, ज़िन्दगी के सही मायने वो तभी जनता है जब रिस्तें ख़त्म होने लगते है याफिर होने की कगार पर होते है !ज़िन्दगी बहुत ही खूबसूरत होती है, लेकिन अगर साथ देने वाला मतलबी ना हो तो ब्रेकअप होनें के बाद फासले इतने बढ़ने लग जाते है की अगर वक्त्त उल्टा भी चलने लगे फिर भी वो समय नहीं आता !
"अगर कोई आपके बिना ख़ुश है तो,
उसे ख़ुश ही रहने दो,
उसके पीछे ज्यादा पड़ के अपनी Respect मत खोना !"
और उन बातों के लिए परेशान होना छोड़ दो, जिनपर आपका वश नहीं है !
Breakup in love "why?"क्लिक करें
बनें रहिये हमारे साथ ऊपर लिखे <- love guru को क्लिक करें, और अधिक जानें
प्यार करो लेकिन उस इंसान पर अपना हक़ मत जताओ . और प्यार को आजाद छोड़ दो !
एक तरफ़ा प्यार<<<<<<<<क्लिक करें
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment